जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र केकीताडीह का रहने वाला युवक रवि यादव पर गोलीचलाने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है

Spread the love

वहीं उनके पास से काला रंग का स्कूटी और एक मोबाइल फोन जब्त किया गया है. गिरफ्त में आये अभियुक्तों में बागबेड़ा गुदड़ी मार्केट का रहने वाला समीर कुमार सिंह उर्फ पांडू (19), परसुडीह के कीताडीह का रहने वाला संजय वर्मा (21) और विवेक साह (19) शामिल है. सोमवार को सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि पुराने विवाद को लेकर रवि यादव पर फायरिंग की गयी है. इस मामले में तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है और अन्य की तलाशी जारी है. घटना में बारे में सिटी एसपी ने बताया कि फायरिंग मामले के लिए चार राज्यों में रेड की गयी और हर जगह से उन्हें कुछ कुछ सबूत मिले थे. घायल युवक रवि यादव का निहाल तिवारी के साथ कुछ माह पूर्व मारपीट की घटना हुई थी, इसमें दोनों के बीच समझौता करा लिया गया था. समझौते के बाद निहाल
तिवारी अपने सहयोगी साथियों के साथ मिलकर रविइसी क्रम में 5 अगस्त को निहाल तिवारी एवं पांडू स्कूटी पर सवार होकर कीताडीह ग्वालापट्टी नाला के पास से गुजर रहे थे कि समीर और निहाल को देखकर रवि यादव अपनी गाड़ी को नाला के पास रोककर समीर के साथ झगड़ा करने लगा. इसी दौरान निहाल तिवारी ने अपने बैग में रखे पिस्तौल एवं कट्टा से छह राऊंड फायरिंग की, जिससे रवि यादव घायल हो गया. इस घटना में पुलिस ने रेकी एवं सहयोग करने में उपयोग मोबाइल को भी बरामद किया है. वहीं अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है. फिलहाल सोमवार को इन तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *