
चांडिल शनिवार को सुबह करीब साढ़े दस बजे एनएच 33 चांडिल थाना क्षेत्र के टाटा-रांची हाइवे स्थित मुखिया होटल के पास बस के धक्के से बाइक सवार एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी की पहचान चांडिल के कुम्हार पाड़ा के रहने वाले कुटल कुम्हार, वैशाखी कुम्हारी एवं बेटे दिनेश कुम्हार के रूप में हुई है। कुटल कुम्हार अपनी पत्नी वैशाखी कुम्हार बेटे दिनेश कुम्हार के साथ रक्षा बंधन में अपने ससुराल ईचागढ़ के नदीसाइ जा रहा था। मुखिया होटल के पास मूरी से टाटा जा रही बारीक बस ने बाइक को जोरदार धक्का मार दिया जिससे बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायल को चांडिल अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद सभी को एमजीएम जमशेदपुर भेज दिया गया। घटना के बाद बस चालक बस को छोड़कर भागने में सफल रहा। चांडिल पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है। थाना प्रभारी दिलशान बिरुआ ने बताया कि सभी को परिजनों ने टीएमएच में भर्ती कराया है जहां कुटल कुम्हार की स्थिति गंभीर है। चांडिल से जगन्नाथ चटर्जी की रिपोर्ट।