
मानगो शकोसाई के रहने वाले दिलीप ठाकुर की नई हीरो होंडा मोटरसाइकिल सर्किट हाउस एरिया स्थित ID सैलून के सामने से दिनदहाड़े चोर उड़ा लेंगे । दिलीप ठाकुर ने मामले की जानकारी पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह को दिया विकास सिंह ने बिष्टुपुर थाने में मुकदमा दर्ज करवाते हुए वीडियो साझा करते हुए सोशल मीडिया में लिखा है – देखिए एसएसपी साहब आपके घर के महज 200 मीटर की दूरी में स्थित ID सैलून सर्किट हाउस के सामने से दिनदहाड़े मानगो शंकोसाई के रहने वाले छोटे भाई दीपक ठाकुर की नई स्प्लेंडर गाड़ी चोर उड़ा कर ले गए । विकास सिंह ने कहा की उन्होंने पहली बार देखा कि वर्तमान के थानेदार खुलेआम अवैध कारोबार को बढ़ावा दे रहे हैं जिसका दुष्परिणाम यह हो रहा है कि दिनदहाड़े एस एस पी आवास के समीप से बिना भय के मोटरसाइकिल चोर उड़ा कर ले जा रहे हैं