
हर साल की तरह इस बार भी बुराई पर अच्छाई की जीत के इस पर्व को बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। इस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य,अतिथि, भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी , विकास सिंह, और मनीष उपस्थित थेमुख्य अतिथि अमरप्रीत सिंह काले ने अपने संबोधन में रावण जैसे विद्वान व्यक्ति के अहंकार को उसकी बुराई का प्रतीक बनने का कारण बताया और उन्होंने सभी को एक अच्छा इंसान बनने के लिए प्रेरित किया। वहीं अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार साझा किए और कहा कि अच्छाई की राह पर चलते हुए हमें अपने जीवन से बुराइयों को मिटाना चाहिए। इस कार्यक्रम को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे खूब आतिशबाजी भी हुई