जमशेदपुर पश्चिम के लोकप्रिय विधायक श्री बन्ना गुप्ता जी के विधायक निधि से राशि- 5,88,700 से सोनारी ओल्ड सी. पी .एन क्लब के ऊपर हाल के लिये 8 एयर कंडीशनर का उद्घाटन आज कांग्रेस सोनारी थाना अध्यक्ष श्री बंटी शर्मा जी के द्वारा पूजा करके किया गया,इस इस उद्घाटन कार्यक्रम में सोनारी सी. पी. एन .क्लब के सदस्य के द्वारा श्री बन्ना गुप्ता जी को 8एयर कंडीशनर क्लब को प्रदान करने के लिए बहुत – बहुत धन्यवाद दिया गया इस उद्घाटन कार्यक्रम में सोनारी कांग्रेस कार्यालय प्रभारी श्री बबन शुक्ला जी ,सुमित ठाकुर ,अशोक सिंह ,सुक्कू चौहान, रवि लाल , छत्तीसगढ़ी साहू समाज के अध्यक्ष लखन साहू श्यामलाल साहू जय साहूऔर बहुत सारे कांग्रेस के गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।
