जमशेदपुर पश्चिम के लोकप्रिय विधायक श्री बन्ना गुप्ता जी के गठबंधन जोड़ी ने कमाल कर दिया , मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना की सम्मान राशि को 1000 से बढ़ाकर 2500 रुपये करने के फैसले को कैबिनेट में पास कराकर महिलाये को जो सम्मान दिलाये है,आज इसी ऐतीहासिक खुशी के उपलक्ष में सोनारी राम मंदिर चौक में सोनारी कांग्रेस थाना अध्यक्ष श्री बंटी शर्मा जी के नेतृत्व में सैकड़ो जनता के बीच लडू वितरण का कार्यक्रम किया गया ,महिलाये बहुत ही खुशी -खुशी हेमंत सोरेन जी और बन्ना गुप्ता जी को आशिर्वाद देते हुए कह रही थी आज तक किसी भी सरकार ने महिलाओं को ऐसा सम्मान नहीं दिया ।इस लडू वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में कांग्रेस विधायक प्रतिनिधि संतोष सिंह जी,पूर्व महिला अध्यक्ष उषा यादव जी, गढ़वाल समाज के अध्यक्ष भारत गढ़वाल जी,गुड्डी जी,सुनैना जी,बेबी सिंह जी,गौरी जी,संदीप शर्मा जी गोविंद दास जी अशोक सिंह रवि लाल और सोनारी कांग्रेस कार्यालय के बहुत से गणमान्य सदस्य उपस्थित थे
