
चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) मारवाड़ी युवा मंच चांडिल नगर शाखा के द्वारा सात दिवसीय आनन्द सबके लिए कार्यक्रम का गुरुवार को सम्पन्न हुआ। इसमें राहगीरों को लस्सी, आइसक्रीम, जुस, चना-गुड का वितरण किया। मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा की युवा मंच हमेशा सामाजिक जनसेवा के प्रति तत्पर रहता है और अपने सामाजिक नैतिक जिम्मेदारी को बखूबी निभाते रहा है। इस मौके पर विधायक सविता महतो, चांडिल मुखिया मनोहर सिंह सरदार, रजिया सुल्ताना , समाजसेवी कुसुम खेतान, दुर्गा चौधरी सहित कई लोग उपस्थित थे।
