ग्राम पंचायत चुनाव- बुंडू में एकमात्र नामांकन

रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
लोकेशन बुंडू

ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर सोमवार को बुंडू में नामांकन प्रकिया आरंभ हुई। बुंडू प्रखंड के मुखिया एवं वार्ड सदस्यों का नामांकन बुंडू प्रखंड कार्यालय में एवं बुंडू,तमाड़, सोनाहातु एवं राहे प्रखंडों के लिए पंचायत समिति सदस्यों का नामांकन अनुमंडल कार्यलय में किया जा रहा है। नामांकन के प्रथम दिन पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी के लिए चारों प्रखंडों में से एक भी नामांकन दर्ज नहीं किया गया। अनुमंडल के चारों प्रखंडों के कुल 65 पंचायत समिति सदस्यों के लिए सोमवार को कुल 53 नामांकन प्रपत्र खरीदे गए। इनमें से बुंडू में-11, तमाड़ में 13, सोनाहातु में 17 व राहे में 12 नामांकन प्रपत्र खरीदे गए। बुंडू प्रखंड में 12, तमाड़ में 27, सोनाहातु में 15 एवं राहे में-11 पंचायत समिति सदस्यों के लिए चुनाव होना है। इधर बुंडू प्रखंड के 11 पंचायतों के मुखिया एवं 123 वार्ड पार्षदों में से सुमानडीह पंचायत के हेठ बुढ़ाडीह वार्ड प्रत्याशी हेतु सोमवार को एकमात्र नामांकन धर्मेन्द्र नाथ महतो द्वारा किया गया। बुंडू सीओ राजेश डुंगडुंग ने बताया कि बुंडू में मुखिया प्रत्याशी के लिए 31 फार्म एवं वार्ड पार्षद प्रत्याशी के लिए 23 फार्म खरीदे गए हैं।

बुंडू प्रखंड के सभी 11 पंचायतों का मुखिया पद आरक्षित
बुंडू प्रखंड क्षेत्र के बुंडू थाना क्षेत्र में आठ और दशम फॉल थाना क्षेत्र में तीन, कुल 11 पंचायत हैं। सभी 11 पंचायतों का मुखिया पद आरक्षित हैं। चुरगी, बारुहातु, एदलहातु, हुमटा, ताऊ एवं सुमानडीह कुल छः मुखिया पद अनुसूचित जन जाति महिलाओं के लिए एवं तैमारा, तुंजू, गभडेया, रेलाडीह एवं कांची पंचायतों का मुखिया पद अनुसूचित जन जाति के लिए आरक्षित है। बुंडू के कुल 12 पंचायत समिति सदस्य पदों में से चार अनुसूचित जन जाति महिला, एक अनुसूचित जाति महिला, तीन अनुसूचित जाति(अन्य), तीन महिलाओं के लिए आरक्षित है। बुंडू का एकमात्र पंचायत समिति पद (तुंजू पंचायत) अनारक्षित है।

बुंडू में पुरुषों से अधिक महिला मतदाता, एक तृतीय लिंग भी
आगामी 14 मई को प्रथम चरण में बुंडू ग्राम पंचायत चुनाव में कुल 45 हजार 899 मतदाता 123 बूथों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें। बुंडू प्रखंड में कुल मतदाताओं में से 22 हजार 611 पुरुष, 23 हजार 287 महिला एवं एक तृतीय लिंग का मतदाता है। इस प्रकार बुंडू में पुरुषों से कुल 676 महिला मतदाता अधिक हैं। बुंडू का एक मात्र तृतीय लिंग का मतदाता तुंजू पंचायत में अपना मताधिकार का प्रयोग करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *