स्व० लक्ष्मण सोऐ मेमोरियल फुटबॉल टूनामेंट मे मुख्य अतिथि बने आप पार्टी के जुगसलाई. विधानसभा अध्यक्ष राजीव रंजन

Spread the love

जुगसलाई विधानसभा अन्तर्गत सरजमदा डूमकागोड़ा मे स्व० लक्ष्मण सोऐ के याद मे फुटबॉल टूनामेंट आयोजित किया गया। इस आयोजन का उद्घाटन के लिए आम आदमी पार्टी के जुगसलाई विधानसभा अध्यक्ष राजीव रंजन को मुख्य अतिथि के रुप मे आमंत्रित किया गया।अध्यक्ष राजीव रंजन डूमकाटोला पहुंचे ही आयोजक के सदस्यों ने सम्मानित के साथ स्वागत किया। अध्यक्ष राजीव रंजन ने फुटबॉल मैदान मे पहुंचकर प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले खिलाड़ियों से मिलकर प्रतोसाहित किये खिलाड़ियों ने अध्यक्ष राजीव रंजन से प्रभावित होकर पुष्प का माला पहनाकर सम्मानित किये।उपरांत अध्यक्ष राजीव रंजन ने फुटबॉल मैदान मे बॉल्‌ का पहला सोट मार का फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किये। ।राजीव रंजन ने सम्बोधित करते हुये बोले आम आदमी पार्टी की दिल्ली एवं पंजाब राज्य मे कार्य कि उपलब्धियों को प्रस्तुत करते हुए बोले झारखंड मे भी परिवर्तन कि अवश्यकता है।अध्यक्ष बाबू लाल भोपाई,संजय सोय,बैजु टुडू, हरेश सुनानी,लक्ष्मण हेम्ब्रम,दिलीप दास ,विजय गोप, मंगल सोरेन,शत्रुधन, गौतम, अजित एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *