मानगो थाना क्षेत्र के जवाहर नगर रोड नंबर 15 में नेचर पार्क के ठीक सामने सैलून की दुकान जीएम लाउंज में सोमवार की रात आग लग गई। आग लगने की घटना में लगभग साढ़े पांच लाख रुपए के नुकसान का आकलन किया गया है। आग शॉर्ट सर्किट से लगी थी। पड़ोसी दुकानदार ने दुकान से धुआं उठता देखा तो दुकान के मालिक कामता ठाकुर के बेटे सुभाष को फोन किया। सुभाष साकची मार्केट में थे। भाग कर दुकान पर पहुंचे और दुकान खोला तो देखा काउंटर धू-धू कर जल रहा था। इसके बाद किसी तरह बालू और मिट्टी डालकर लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को भी दे दी गई थी। अग्निशमन की गाड़ी थोड़ी देर में पहुंच गई और लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। कामता ठाकुर ने बताया कि जीएम लाउंज नामक सैलून की दुकान की मंगलवार को ओपनिंग होनी थी। वह सारी तैयारी करके दुकान बंद करके चले गए थे। उनका बेटा सुभाष कुछ सामान लेने साकची मार्केट चले गए थे। दुकान में काउंटर पर सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर रखा हुआ था।अनुमान है कि डीवीआर में ही आग लगी और इसके बाद पूरा काउंटर जलने लगा। आग लगने की सूचना से अफरा-तफरी मच गई। लोग घटनास्थल पर दौड़े और आग बुझाने की कोशिश में जुट गए।