जमशेदपुर और आसपास के इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसको देखते हुए एक ओर जहां सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन जरूरतमंदों के बीच कंबल और अलाव का वितरण कर रही है, वहीं दूसरी ओर राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के लोग भी अपने- अपने स्तर से बढ़ती ठंड को देखते हुए कंबल और अलाव की व्यवस्था में जुटी है. इधर जमशेदपुर पश्चिम के विधायक और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देश पर उनके विधानसभा क्षेत्र के लोगों के बीच लगातार कंबल वितरण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसी क्रम में सोमवार को कदमा के कई बस्तियों में सैकड़ों लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. इसकी जानकारी देते हुए मंत्री बन्ना गुप्ता के कार्यालय प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया, कि मंत्री के निर्देश पर जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है, ताकि लोगों को कड़ाके की ठंड से बचाया जा सके इसके. अलावा और भी समस्याएं जो सामने आ रही है, उसके निदान किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार क्षेत्र में जारी रहेगा.