सुंदरनगर पोड़े हासा ग्राम पंचायत के लोगों ने बन रहे बालाजी शक्ति कंस्ट्रक्शन निर्माण कार्य का किया विरोध प्रदर्शन

जमशेदपुर के सुंदर नगर थाना अंतर्गत सुंदर नगर पोड़े हासा गांव ग्राम पंचायत के अंदर जोड्राघोड़ा घसिया डी नील डूंगरी सुंदर नगर पर बन रहे बालाजी शक्ति कंस्ट्रक्शन द्वारा बनाए जा रहे G+6 बिल्डिंग कार्य को अभिलंब रोककर बंद कराए जाए जहां माझी बाबा पोड़े हासा द्वारा जन आक्रोश रैली निकालकर यह बताया कि प्लॉट संख्या 608 रकवा29.75 दिमाल पर बालाजी शक्ति कंस्ट्रक्शन के द्वारा बनाए जा रहे बिल्डिंग कार्य को अभिलंब बंद करें अंचल अधिकारी करंडी और भूमि सुधार कार्यालय जमशेदपुर को पत्र के माध्यम से सूचित किया गया है अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुआ जिसके कारण से ग्रामवासी काफी आक्रोश है और आदिवासी की जमीन को जबरन गैर आदिवासी को सरकार के अधिकारी और पदाधिकारी हस्तांतरण करने में सहयोग कर रहे हैं इसके लिए ग्राम सभा ने अधिकारियों पर सूचित कानूनी कार्रवाई जांच करने के लिए भी मांग किया है जिसके लिए ग्रामसभा के लोग सरकार के गतिविधियों से नाखुश है जहां प्रदर्शन के माध्यम से सरकार से निवेदन करते हैं ग्रामसभा क्या अभिलंब आदिवासी जमीन को मुक्त किया जाए अन्यथा आगे उग्र आंदोलन करेंगे।

इसकी सारी जानकारी आदिवासी समाज के चंपइ मुरमू एवं माझी बाबा ने दिया।

मौके पर उपस्थित भोक्ता हसदा, चंपइ मुरमू, भगत माझी, राजा राम माडी, उत्तम टू डू, सुकुमस सोरेन, सुनाराम मुर्मू एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *