टाटानगर आरपीएफ पोस्ट में गुरुवार दोपहर हंगामा खड़ा हो गया. दरअसल, सुबह 10.30 बजे आरपीएफ ने स्टेशन सर्कुलेटिंग इलाके से कुछ वाहन को अवैध पार्किंग का हवाला देते हुए जब्त किया था. लोग भीषण गर्मी में पोस्ट में वाहन का फाइन देने को लेकर जूझ रहे थे. अंततः उनके सब्र का बांध टूट गया और उपस्थित पदाधिकारियों पर टूट पड़े. पोस्ट से वाहन तक लेकर चलते बने और पदाधिकारी व जवान मूकदर्शक बने रहे. हंगामा करने वाले में एक बुलेट सवार भी था, जिसकी बाइक पर पुलिस का लोगो लगा हुआ था. लाल रंग की कार में सवार महिला व उसका बेटा पूरी जोश में थे, जो फाइन भरने को तैयार थे, लेकिन 4 घंटे तक आरपीएफ के शोषण के खिलाफत थे. उन्हें रोकने में आरपीएफ पूरी तरह से विफल हुई. कैमरे को देखने के बाद दिन दहाड़े पोस्ट के गेट को बंद कर दिया गया. पूरे मामले की जानकारी के लिए आरपीएफ पोस्ट प्रभारी उत्तम तिवारी को फोन लगाया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.