सरायकेला खरसांवा जिले के आरआईटी थाना के पास शराबी ने होटल संचालक विजय कुमार यादव पर रंजीत पांडे ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया. इधर घटना के बाद रंजीत भागने की फिराक में था पर स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर उसकी पिटाई कर दी. सूचना पाकर पास ही आईआईटी थाना की पुलिस पहुंची और रंजीत को हिरासत में लेकर विजय को तत्काल इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है. रंजीत के बांह के नीचे चाकू लगी है. रंजीत ने बताया कि शराब दुकान के पास उनकी एक होटल है. हमलावर रंजीत एस टाईप का रहने वाला है. वह थाना के पास स्थित शराब दुकान के पास अक्सर शराब पीने आता है. रंजीत उनकी होटल में घुसकर शराब पीने की कोशिश कर रहा था. जब उन्होने ऐसा करने से मना किया तो रंजीत उनसे उलझ गया. वे अपनी होटल को बंद कर जाने की फिराक में थे तभी रंजीत ने होटल में रखे चाकू से उनपर वार कर दिया. उन्होने बताया कि शराब की दुकान होने से इलाके में अक्सर विवाद होता रहता है.