जमशेदपुर के साकची स्थित सबल कम्युनिटी सेंटर में आज स्पेशल एथलिक्ट्स का हेल्थ चेकप ,डेंटल चेकप डॉक्टरों द्वारा किया गया, बताया जा रहा है कि 75 शहरों में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं,वहीं 75 हजार स्पेशल खिलाड़ी आज 11 बजे देस भर में निर्धारित केंद्र में एक साथ एक मिनट का स्पार्ट जोगिंग किया….इसका उद्देश्य गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के साथ साथ एशिया बुक ऑफ रिकार्ड तथा लिम्का बुक्स ऑफ रिकार्ड शामिल करना हैं।
मीडिया में जानकारी देते हुए स्पेशल ओलंपिक्स झारखंड के क्षेत्रीय निदेशक बेली बोधनवाला ने कहा कि आज विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर हम लोगों ने यह कार्यक्रम रखा था और देश भर में 75000 स्पेशल एथलिक्ट्स भाग लिया….वहीं इस कार्यक्रम में शहर के मेराकी ट्रस्ट के सदस्य और सचिव ने भी बढ़ -चढ़कर भाग लिया।
*रिपोर्ट….बिनोद केसरी जमशेदपुर 9431906113*