सावन के तीसरे सोमवारी पर कलानगरी सरायकेला में शिवभक्तों ने निकाली विशाल कांवड़ यात्रा

Spread the love

संजय नदी से पवित्र जल लेकर दस किलोमीटर पैदल पहुंचे बाबा बुद्धेश्वर भोलेनाथ शिव मंदिर किया भोलेनाथ का जलाभिषेक, कांवड़ यात्रियों के जयकारों से गुंजायमान रही कलानगरीसावन के तीसरी सोमवारी के मौके पर कलानागरी सरायकेला में युवा भैरव संघ और अपना चौक की ओर से विशाल कांवड़ यात्रा निकाली गयी. जहां सोमवार तड़के पांच बजे हजारों की संख्या में शिवभक्त संजय नदी पहुंचे और पवित्र जल कांवड़ में भरकर यात्रा प्रारंभ की. इस कांवड़ यात्रा में क्या बच्चे क्या बूढ़े सभी शिवभक्ति में लीन नजर आए. इस दौरान कांवड़िए बोल बम और हर- हर महादेव के जयकारे लगाते शिवभक्ति में झूमते नाचते चलते रहे. जगह- जगह कांवड़ियों पर पानी का भी छिड़काव किया जाता रहा. कांवड़ यात्रा के दौरान भगवान भोलेनाथ की मनमोहक भेष सज्जा आकर्षण का केंद्र रहा. इस विशाल कांवड़ यात्रा में लगभग एक हजार श्रद्धालु शामिल हुए, जो नाचते- गाते ढोल, नगाड़ा, डीजे एवं भजनों पर थिरकते हुए शिव भक्ति में पूरी तरह मग्न होकर मंदिर पहुंचे और भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. तकरीबन 10 किलोमीटर की पैदल कांवड़ यात्रा कर भक्त कांवरिया सरायकेला के कूदरसाई स्थित बाबा बुद्धेश्वर भोलेनाथ शिव मंदिर पहुंचे. इस कांवड़ यात्रा में सरायकेला विधायक प्रतिनिधि सनंद आचार्य, नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी एवं लीपू महंती भी शामिल रहे और कांवरियों की हौंसलाफजाई की. मंदिर पहुंचने के बाद सभी कांवरियों ने कतारबद्ध होकर बाबा बुद्धेश्वर भोलेनाथ शिवलिंग पर जलाभिषेक किया और सुख- शांति और समृद्धि की कामना की. वहीं पूरे मार्ग में जगह-जगह सेवादारों ने कांवरियों की सेवा के लिए शिविर भी लगाए थे. जिला पुलिस की ओर से सुरक्षा को लेकर विशेष प्रबंध किए गए थे. सदर अस्पताल के समीप  मेडिकल कैंप भी लगाया गया था. वहीं सुरक्षा को लेकर उक्त मार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया. आप भी देखें कलानगरी के कांवड़ यात्रा की झलक सनद कुमार आचार्य (विधायक प्रतिनिधि- सरायकेला)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *