
चांडिल/Jagannath Chatterjee चांडिल एनएच 32 स्थित होटल राहुल पैलेस सभागार में मजदूर दिवस के अवसर पर बुधवार को स्वच्छ चांडिल- स्वस्थ चांडिल की ओर से रक्तदान शिविर आयोजित की गई। समाजसेवी सह स्वच्छ चांडिल- स्वस्थ चांडिल के संस्थापक सुखराम हेंब्रम ने दीप प्रज्वलित कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। दोपहर साढ़े 12 बजे तक 30 यूनिट रक्त संग्रह हो चुकी थी। रक्तदान करने को लेकर रक्तदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। इस मौके पर सुखराम हेंब्रम ने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्त की एक बूंद लोगों के जिंदगी को नया जीवनदान दे सकता है। यह सांप्रदायिक सौहार्द का मिशाल भी है। उन्होंने कहा ब्लड देने वाला और लैने वाला को पता नहीं होता वह किस समुदाय जाति या धर्म से है। उन्होंने कहा रक्तदान महादान है। मौके पर अधिवक्ता महेंद्र महतो,चांडिल मुखिया मनोहर सिंह, रसुनिया मुखिया मंगल मांझी, विश्वनाथ मंडल, बुद्धेश्वर गोप, राजेन टुडू, मनोज सिंह, शंकर हांसदा, वाहिद हुसैन, साहेब सिंह, कुंज गोप सहित कई लोग उपस्थित थे।