
जमशेदपुर
मजदूर नेताओं के अगुवाई मे सैकड़ों कि संख्या मे मजदूर इन रैलियों मे शामिल होकर मजदूर हित मे आवाज़ बुलंद करते नजर आये. बारिगोरा क्षेत्र से ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस के नेतृत्व मे ग्रामीण क्षेत्र से विशाल रैली निकाली गई, सभी ने यहाँ मजदूर हित मे इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाए गए, ऐटक के राज्य सचिव अम्बुज ठाकुर ने कहा कि आज ही के दिन मजदूरों का आंदोलन रंग लाया था और मजदूरों ने आठ घंटे के ड्यूटी का नियम बनवाया था, और उसी के लिए आज इस दिवस कों खास तौर पर विश्व भर के मजदूर मनाते है, लेकिन वर्तमान मे देश कि केंद्र सरकार 12 घंटो का शिफ्ट लाकर मजदूरों के अधिकारों कों हनन करने के प्रयास मे है जिसके खिलाफ भी आवाज़ बुलंद किया जायेगा.
वहीँ दूसरी ओर इंटक के तत्वाधान मे भी विशाल रैली निकाली गई जो बिस्टुपुर से निकलकर विभिन्न इलाकों से होते हुए टेल्को पहँची, इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पाण्डेय ने कहा कि आज के दिवस कों मनाकर हम मजदूरों कों एकजुट करने का प्रयास करते हैं, चुंकि मजदूरों के एकजुटता मे ही बल है, सभी एकजुट होकर ही मजदूर हित कि रक्षा कर पाएंगे.