आलमगीर आलम की आवाज पर कांग्रेस की अहम बैठक हुई…इस दौरान कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा है कि लोकसभा चुनाव को लेकर कई अहम बिंदुओं पर बातचीत हुई…

Spread the love

प्रत्याशियों के नामांकन को लेकर भी चर्चा हुई है…उन्होंने कहा कि जाहिर है की टिकट बंटवारे को लेकर कुछ नाराजगी जरूर सामने आई है…लेकिन यह आलाकमान का फैसला है टिकट देना और टिकट बदलना…चुनाव में कई सारे समीकरण और परिस्थितियां होती है…इसी के आधार पर फैसला लिया जाता है…जबकि राजेश ठाकुर ने कहा चुनाव का वक्त है लिहाजा बैठक होना लाजमी है… वहीं उन्होंने दीपिका पांडे के टिकट कटने के मुद्दे पर कहा कि मीडिया में भी लगातार खबरें चल रही थी और पार्टी के अंदर भी कार्यकर्ताओं में कई तरह की नाराजगी थी…लिहाजा आलाकमान के पास ये इनपुट्स थे… अलमकमान इन्ही इनपुट्स के आधार पर टिकट देने और बदलने का काम करती है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *