पाकुड़ पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने 13950 जाली प्रतिबंधित लॉटरी व छपाई मशीन किया जब्त

Spread the love

पाकुड़

पाकुड़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई किया है…पुलिस ने 13950 पीस जाली प्रतिबंधित लॉटरी को जब्त किया है…जिसकी अनुमानित कीमत आठ लाख रुपये बताया जा रही है…साथ ही एक लैपटॉप,एक लॉटरी कटिंग मशीन और दो प्रिंटर को भी जब्त किया गया है…किसी की भी गिरफ्तारी नही हो पाई है…सभी लोग फरार है…घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अंजना गांव की है…पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सारी जानकारी दिया है…बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अंजना गांव में बाबर शेख के घर मे काबिल शेख उर्फ टीपु के द्वारा अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर अवैध रूप से जाली लॉटरी टिकट की छपाई कर आसपास के इलाके में सप्लाई किया जाता है…पुलिस ने टीम बनाकर छापेमारी किया जिसमें भारी मात्रा में जाली लॉटरी जब्त किया गया… साथ ही एक लैपटॉप,एक लॉटरी कटिंग मशीन और दो प्रिंटर को भी जब्त किया गया…सभी लोग मौके से फरार हो गया है…पुलिस ने 8 लोगो को नामजद एवं अन्य लोगो को अभियुक्त बनाया है…सभी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया गया और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है…बताया जा रहा है इनलोगो के द्वारा जाली प्रतिबंधित लॉटरी की छपाई करके झारखण्ड , पश्चिम बंगाल सहित अन्य इलाकों में खपाया जाता है…इस कार्रवाई से लॉटरी माफियाओं में हड़कम्प मचा है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *