धनबाद के निरसा में फिल्म अभिनेता पंकज त्रिपाठी के बहनोई और उनकी बहन एक भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए है. जिसमें उनके बहनोई राकेश तिवारी की मौत हो गई. जबकि इस हादसे में उनकी बहन सविता तिवारी गंभीर रुप से घायल है. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए SNMMCH लाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, मृतक राकेश तिवारी बंगाल में रेलवे में पोस्टेड थे और बिहार के गोपालगंज से अपनी पत्नी के साथ वापस बंगाल लौट रहे थे. इसी दौरान निरसा बाजार में उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई.यह भीषण हादसा निरसा एनएच पर हुआ है. इधर इस घटना की जानकारी मिलते ही बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी फ्लाईट से कोलकाता पहुंच गए है. इसके बाद कोलकाता एयरपोर्ट से वे सड़क मार्ग से होते हुए धनबाद के लिए रवाना हो गए है. बता दें, अभिनेता पंकज त्रिपाठी बिहार के गोपालगंज के रहने वाले हैं और बहुत कम समय में बॉलीवुड के बेहद सुलझे अभिनेताओं में शुमार हो गये हैं.