यह रजिस्ट्रेशन जेआरडी स्पोर्ट्स कंपलेक्स की वेबसाइट पर ऑनलाइन किया जा सकता है। इसके अलावा, जेआरडी स्पोर्ट्स कंपलेक्स पहुंचने वाले अभिभावक ऑफलाइन फॉर्म भर कर भी अपने बच्चों का रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
जेआरडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में टाटा स्टील के कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशन के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी ने बताया कि इस बार गम्हरिया कॉलोनी में भी समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्विमिंग के लिए समर कैंप में सुबह 8:00 बजे से 11:00 तक और फिर शाम 4:00 से 5:00 बजे तक समय रहेगा। हॉकी के लिए सुबह 7:00 से 8:30 बजे तक का समय है। बैडमिंटन के लिए सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और फिर दोपहर बाद 2:00 से 4:00 तक का समय रखा गया है। उन्होंने बताया कि इस बार बच्चों के लिए कुछ स्पेशल ऑफर पर भी विचार चल रहा है। उन्हें जू और निक्को जुबली पार्क में डिस्काउंट पैकेज दिया जाएगा। ताकि, वह अपने माता-पिता के साथ जाकर जुबली जू और निक्को जुबली पार्क घूम सकें।