इस अवसर पर बच्चों के द्वारा विशेष रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया एवं समिति के द्वारा लोकगीत में काम करने समाज सेवा में युवाओं के द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने एवं विधि व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सभी नियमों का पालन करते हुए विसर्जन के दिन शांति बनाए रखने का आग्रह किया गया एवं इस कार्यक्रम में कौशिक नमता विजय नमता रोहित सिंह
देवाशीष नमता राजा ना माता इत्यादि उपस्थित रहे समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष इस तरह के भव्य आयोजन कराए जाने की बात कही गई और कार्यक्रम के माध्यम से लोगों तक आपसी भाईचारे प्रेम सद्भावना और एकता का संदेश दिया गया इसके साथ-साथ अपने बड़े बुजुर्गों के द्वारा किए जा रहे हैं अखाड़ा के कार्यों को नौजवान युवकों के द्वारा और अच्छी रीति से प्रत्येक वर्ष बस्ती वासियों एवं श्री राम अखाड़ा के द्वारा मनाए जाने की बात कही गई
रिपोर्टर-जमशेदपुर चमकता भारत दिव्येंदु दास रॉय