
और महोत्सव के अवसर पर हर वर्ष विशाल मेले का आयोजन किया जाता है इस कार्यक्रम में विद्युत सज्जा एवं झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र है मेले में बड़े बुजुर्ग और बच्चे विशेष आनंद लेते नजर आए खासकर महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं वातावरण श्री राम के जय जयकारों से गूंज उठा ,रोहन अखाड़ा समिति: लाइसेंसधारी श्री जय राज रजक, उस्ताद: श्री दारा रजक, अध्यक्ष मंदिर समिति: रामाशीष रजक और सदस्य आकाश रजक, पवन रजक, राहुल रजक, प्रकाश रजक, मिथुनजय, सुभाष, लल्ला, प्रेम, इवान समस्त रजक समाज