बोकारो जिले के कसमार के हिसीम और बगियारी में अचानक आ धमके गजराजों के झुंड को देखते हुए बोकारो के डी एफ ओ रजनीश कुमार ने आम लोगों को हाथियों के झुंड से होनेवाले खतरा से आगाह किया है।

Spread the love

उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे हाथियों के आसपास ना जाए और जंगल में अभी महुआ चुनने नहीं जाएं। हाथियों की सूचना वन सुरक्षाकर्मी एवं हाथी भगाव दस्ता को दें ताकि उन हाथियों को जंगल में भेजा जा सके। वन सुरक्षाकर्मी हाथियों पर नजर बनाए हुए हैं । डीएफओ की माने तो 28 हाथियों का झुंड अभी आया हुआ है और अभी महुआ का सीजन है और हाथियों को महुआ से बहुत पसंद है इसलिए इस इलाके में उनका आकर्षण बन गया है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की वे हाथियों के करीब बिल्कुल ना जाए और अपनी सुरक्षा करें। डीएफओ ने गर्मी के सीजन में जंगलों में आग लगाने से बचाने कि अपील भी की है। उन्होंने कहा है कि अगर जंगल में आग हो तो तत्काल विभाग को सूचना दें ताकि एक्शन लेकर जंगल में आग को बढ़ने से रोका जा सके और जंगल को बचाया जा सके।पक्षियों को गर्मी के समय में पयास से तड़पना नहीं पड़े इसके लिए लोगों से अपील की है कि वह अपने आवास में पानी भर कर रखें ताकि पक्षियों को इसका लाभ मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *