उन्होंने ने झारखंड के लगभग 45 हजारअधिवताओं से उनके परिवार के साथ मतदान करने की अपील की है, उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इस चुनाव में सभी अधिवक्ता अपने पूरे परिवार के साथ अपने बुथों पर पहुंच कर अपने मत का प्रयोग करें ताकि वे सभी अछे नेतृत्व करने वाले प्रतिनिधि को चुन कर लोकसभा में भेजें, ताकि उनके राज्य और क्षेत्र का विकास हो सके, राजेश कुमार शुक्ला ने साफ कहा कि मतदान में सभी को अपना मत का प्रयोग करना चाहिए ताकि सभी मिल मर अछे जनप्रतिनिधियों को चुने ताकि राज्य और उनके लोकसभा का सामुहिक विकास हो, उन्होंने राज्य की जनता से भी अपील की है कि झारखंड राज्यवासी अपने अपने मत का जरूर प्रयोग कर अछे जनप्रतिनिधियों को लोकसभा में भेजें।