– मिहिर दिवाकर को धोखाधड़ी के आरोप में देर रात नोएडा से गिरफ्तार किया गया
राची। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के पूर्व बिजनेस पार्टनर रहे व पूर्व रणजी क्रिकेटर मिहिर दिवाकर को धोखाधड़ी के आरोप में देर रात नोएडा से गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरफ्तारी धौनी द्वारा दर्ज कराई गई एक आपराधिक शिकायत के बाद हुई है। मिहिर दिवाकर को गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) से गिरफ्तार किया गया और बाद में जयपुर स्थानांतरित कर दिया गया। इससे पहले उनके खिलाफ जयपुर के करणी विहार थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था। जयपुर में क्रिकेटर महेन्द्र सिंह धौनी सहित अन्य दिग्गज खिलाड़ियों के नाम से क्रिकेट एकेडमी खोलने का झांसा देकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में लंबे समय से वांटेड चल रहे मिहिर दिवाकर को जयपुर पुलिस ने गौतम नगर नोएडा से पकड़ा।