
चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) गुरुवार को प्राकृतिक पर्व बाहा चांडिल गोलचक्कर स्थित दिशोमजाहेरगाढ पर नायके बाबा (पुजारी) ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर सखुआ के फूल को पुरुषो के कान में ओर महिलाओ को माथे के जूडो पर लगाकर धुमधाम के साथ संपन्न हुई। आदिवासी समुदाय के सभी लोगो ने जाहेरगाढ पर माथा टेका व प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान झामुमो के वरिष्ठ नेता समाजसेवी सुखराम हेंब्रम ने कहा क्षेत्र की सुख शांति एवं समृद्धि की कामना किया। उन्होंने कहा आदिवासी समुदाय को एकता और एकसूत्र मे बांधे रखने कि जरूरत है। बाहा पर प्रकृति में आए नए फल-फूल और धरती से उपजे अन्न का उपयोग किया जाता है। सीएम के बेटे बाबलु सोरेन ने बाहा पर्व पर खुब नागड़ा बजाया। इस मौके पर गुरुचरण किस्कू, ताराचांद मांझी, बुद्धेश्वर मार्डी, बैधनाथ टुडू, सुदामा हेम्ब्रम, शैलेंद्र मेथी, कांचन प्रामाणिक सहित कई लोग उपस्थित थे।