ईद को लेकर बुंडू के मस्जिद में नमाज अदा की गई, गले मिलकर एक दूसरे को दी गयी बधाईयां

Spread the love

रिपोर्टर जितेन सार बुंडू

30 दिन के रोजा रमजान के बाद आज 11 अप्रैल को ईद मनाया जा रहा है। कल रात ईद का चांद नजर आया उसके बाद मुस्लिम धर्मावलंबियों में त्योहार की खुशियां देखते ही बन रही थी। आज अलग अलग समयानुसार बुंडू के विभिन्न मस्जिदों में नमाज अदायगी की रस्में पूर्ण की गई। बड़ी संख्या में रोजेदारों ने ईद की नमाज देश की अमन चैन बरकरार रहने के लिए तथा सुख समृद्धि के लिए अल्लाह से दुवाएं कीं।

बुंडू के जामा मस्जिद में रोजेदारों ने भक्तिभाव के साथ शांतिपूर्ण वातावरण में ईद की नमाज अदा की। पूरे देश मे अमन, चैन और भाईचारे का माहौल बना रहे इसे लेकर विशेष दुवाएं की गईं। नमाज अदायगी की रस्म पूरा होने के बाद मस्जिद से बाहर निकलकर लोगों ने गले मिलकर एक दूसरे को ईद की बधाईयां दीं। बच्चों ने भी गले मिलकर भाईचारे का इजहार किया और ईद मुबारक दिया। रोजेदारों ने बताया कि अल्लाह ने 30 दिन का रोजा का अवसर लोगों के बीच दुश्मनी का त्याग करते हुए प्रेम भाईचारे को बढ़ाने के लिए दिया उसके बाद ईद का दिन मुकर्रर किया। ईद में लोग आपसी वैमनस्य, दुश्मनी भूलकर सीने से लगकर ईद मुबारकवाद देते हैं। ईद का त्योहार सभी तरह के गिला शिकवा को।भूलकर प्रेम और भाईचारे का पैगाम देता है। देश मे अमन चैन बना रहे और देश की प्रगति सौहार्द्रपूर्ण माहौल में हो। हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सभी भाई भाई का पैगाम ईद का त्योहार देता है। बड़ों के साथ साथ बच्चों में भी ईद को लेकर खासा उत्साह देखा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *