रिपोर्टर जितेन सार
खूंटी पुलिस को फिर मिली सफलता, पीएलएफआई के हार्डकोर एरिया कमांडर लंबू दस्ते का दो सक्रिय सदस्य 22 वर्षीय सामू मुंडा और 32 वर्षीय बोयर सिंह पूर्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास ने पुलिस ने एक देशी कट्टा, 2 गोली, पीएलएफआई का पर्चा और लेवी का दो हजार रुपया बरामद किया है।
खुंटी डीएसपी वरुण रजक ने बताया कि गिरफ्तार दोनों उग्रवादी पीएलएफआई के हार्डकोर लंबू दस्ते के इशारे पर कांडों को अंजाम देते थे। उग्रवादी बोयर सिंह पूर्ति का अड़की और मुरहू थाना में आर्म्स एक्ट और 17 सीएलए का 3 मामला दर्ज है जबकि सामू मुंडा का भी मुरहू थाना में पूर्व में मामला दर्ज है।
खूंटी डीएसपी ने बताया कि कल खूंटी एसपी अमन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि अड़की थाना क्षेत्र के कोचांग, मुचिया, तुबिल और डोलडा इलाके में पीएलएफआई का एरिया कमांडर लंबू उर्फ राडुंग बोदरा के दस्ता सदस्य लेवी वसूली के लिए आने वाले हैं। सूचना के सत्यापन के पश्चात प्रशिक्षु डीएसपी रामप्रवेश के नेतृत्व में खूंटी अंचल पुलिस और अड़की थाना पुलिस की एक टीम का गठन किया गया और डोलडा बगड़ी मोड़ के पास दो व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था मे पकड़ा गया। पूछताछ के बाद बोयर और सामू मुंडा ने पीएलएफआई के लिए कार्य करने और क्षेत्र में दहशत फैलाने की बात स्वीकार की। खूंटी पुलिस ने गिरफ्तार दोनों उग्रवादियों को जेल भेज दिया दिया। छापामारी टीम में प्रशिक्षु डीएसपी रामप्रवेश कुमार, खूंटी अंचल पुलिस निरीक्षक किशुन दास, अड़की थाना प्रभारी पुअनि मुकेश कुमार यादव, पुअनि रोशन खाखा और खूंटी अंचल तथा अड़की थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।