जिससे उनके स्वास्थ्य हमेशा अस्वस्थ रहती है
जहां सरकार कहती है की सबर जातियों को बचाना है वहां आज भी उनके पास पीने का पानी नहीं है कई बार भाजपा नेता विमल बैठा ने इसकी आवाज उठाई है आज पटमदा अंचल अधिकारी के पास जाकर बी.डी.ओ (BDO) को आवेदन के बारे में पूछा तो बी.डी.ओ (BDO)ने कहा कि जल्द से जल्द बोरिंग एव रिंग कुआं का काम कराया जाएगा वीडियो ने भी स्थिति की जानकारी ली थी और जल्द से जल्द पानी उपलब्ध कराया जाएगा यह कहा