घटना बीते रात की है. मृतक का नाम गौतम राम (38) है, जो बीती रात अपने रिश्तेदार को कीताडीह आया था. तभी सुनसुनीया गेट के पास घटना घटी, जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गौतम की मौत हो गयी है. घटना के बाद पेट्रोलिंग कर रही पुलिस से मृतक को अस्पताल पहुंचाया.मृतक के परिजनों ने बताया कि वे ड्राइवर थे. गाड़ी चलाने का काम करते थे. बीती रात रिश्तेदार को छोड़ने कीताडीह आये थे. जहां छोड़ कर लौटने के दौरान हादसा हुआ. परिजन उन्हें पूरी रात ढूंढते रहे परंतु उनका पता सुबह एमजीएम पहुंचने पर मिला. मृतक के दो बेटे और एक बेटी है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जायेगा.