मुश्किल में भाजपा सिख नेता, गोलमुरी थाना में दुष्कर्म का मामला दर्ज

Spread the love


जमशेदपुर। सीताराम डेरा निवासी भाजपा के युवा सिख नेता मुश्किल में पड़ गए हैं उनके खिलाफ गोलमुरी थाना में दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज हो गया है।
टूइलाडूंगरी की 46 वर्षीय विवाहित महिला ने उक्त मामला दर्ज कराया है और मामला दर्ज कराने में भाजपा की एक सिख महिला नेत्री की बड़ी भूमिका रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बलात्कृत महिला ने पुलिस को बताया है कि वह घर में सिलाई कढ़ाई करती है। टाटा मोटर्स प्लांट का अस्थाई कर्मचारी जगजीत सिंह सोनू अपने परिवार का कपड़ा सिलाई करवाने उसके पास आता था। उसे रुपए की जरूरत थी तो दो किस्त में एक लाख रुपया नगद दिया। रुपया मांगने लगी तो 18 मार्च को उसने कहा कि भुइयांडीह शमशान घाट के पास होटल में आ जाओ और अपना रुपया ले लो। वहां जाने पर उसने रुपए की बजाय तीन चेक दिया। उसने कोल्ड ड्रिंक नाश्ता मंगा कर पीने को कहा, जैसे ही ठंडा पिया, सिर चकराने लगा और नशा महसूस होने लगा। बेहोशी की हालत में सोनू ने बलात्कार किया और उसे बेहोशी अवस्था में छोड़कर चला गया। होश में आई तो अपने को नग्न पाया। घबराते हुए अपना कपड़ा पहन कर घर आ गई। घर में आकर परिजन और बच्चों को घटना के बारे में बताया। सोनू से जानकारी लेने लगे तो उसने कहा, तस्वीर को वायरल कर रहा हूं और जहां जाना है। जाओ मेरा कोई बिगाड़ नहीं सकता। उसके द्वारा तस्वीर वायरल करने पर मैं डिप्रेशन में आ गई और मेरा इलाज चल रहा है। जगजीत सोनू एवं उसके परिवार द्वारा धमकी दिया जाने लगा कि अगर पुलिस को सूचना देगी तो तुम, तुम्हारे परिवार और दोनों बच्चों की हत्या करवा दूंगा। उक्त होटल में मेरा जाली आधार कार्ड देकर उसने रूम बुक कराया था। आतंकित और भयभीत होने के कारण प्राथमिकी दर्ज करने में देरी हुई है।
इधर यह भी जानकारी मिली है कि जगजीत सिंह सोनू समाज के प्रभावशाली लोगों का नाम लेकर भी भुक्तभोगी महिला को धमका रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *