चाईबासा: जिला प्रशासन इस बार लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है। स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। स्वीप नोडल पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी चाईबासा ने आज चाईबासा चैंबर ऑफ़ कॉमर्स, पश्चिम सिंहभूम चेंबर ऑफ़ कॉमर्स, रेडक्रॉस और मारवाड़ी सम्मेलन के पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ बैठक की। उन्होंने मतदाता जागरूकता अभियान में सहयोग का आग्रह किया। शहरी क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत कैसे बढ़ाया जाए और सभी लोगों को निश्चित तौर पर मतदान केंद्र तक कैसे पहुंचा जाए इस पर सभी लोगों ने अपने विचार साझा किये। कार्यक्रम के दौरान एसडीओ द्वारा सभी लोगों को मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई गई।