बोकारो
बोकारो जिला के चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के जोरुआ के पास देर रात की घटना है। बताया गया की बोकारो डीएसओ नवाडीह की ओर से वापस बोकारो लौट रही थी की इसी बीच चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के जोरुआ के पास चार मनचले ने गाड़ी रोका और महिला देखकर मनचलों ने आपा खोने लगा और डीएसओ के पति एवम बॉडीगार्ड के सात मार पीट पर उतर गए तथा डीएसओ से अभद्र व्यवहार करने लगा। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई , सूचना पा कर पुलिस मौके पर पहुंच और तीन को धर दबोचा वहीं एक भागने में सफल रहा । घटना को लेकर डीएसओ द्वारा लिखित शिकायत चंद्रपुरा थाना में दिया गया । इसके बाद पुलिस द्वारा आवश्यक करवाई करते हुये कांड संख्या 39/24 तहत मामला दर्ज किया गया। दर्ज मामला के अनुसार धारा 341,323,324,307,351b, 379,427,504,34, भादवी के तहत जेल भेज दिया गया । चंद्रपुरा थाना प्रभारी ने कहा कि गिरफ्तार तीन लोगों को जेल भेजा जा रहा है जिसमें अजय रजक, ओम प्रभाकर, सुरेंद्र कुमार है वहीं किशन महतो फरार है जिसे पकड़रने को लेकर छापामरी की जा रही है जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।