
एसडीओ पारुल सिंह को गुप्त सुचना मिली थी की कदमा थाना क्षेत्र के रामजन्म नगर के एक मकान में भारी मात्रा में एक व्यक्ति गांजा रखकर शहर में गांजा की सप्लाई किया करता है जिसकी गुप्त सुचना पर एसडीओ पारुल सिंह ने कदमा थाना प्रभारी और दल बल के साथ उस मकान में छापेमारी की.और करीब 20 किलो के गांजा वहां से बरामद की है.और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है बताया जा रहा है की गिरफ्तार व्यक्ति समीर सिंह ओड़िसा से गांजा लाकर शहर में गांजा की सप्लाई धड़केले से चला रहा था जिसकी गुप्त सुचना मिलने के बाद प्रशासन जागी और मकान में रखा हुआ 20 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार है वही प्रशासन ने कहाँ है की इस नशीली कारोबार में कई और लोग शामिल है जिसकी तलाश किया जा रहा है इस तरह से लोहनाहरी में नशीली पदार्थ के कारोबार में प्रशासन के द्वारा नकेल कसने की कोशिश की गयी है जिससे उम्मीद है की नशीली पदार्थो की कारोबार पर रोक थाम जरूर लगेगी.