
वहीं साथ ही एक वाकेथन निकाला गया, जिसमे स्पेशल बच्चे और अविभावक शामिल हुए,वहीं जिले के डीएसडब्ल्यू संध्या रानी, सचिव पी बाबूराव,उपाध्यक्ष डॉ निविदिता पाणिग्रही समेत कई लोग महजूद रहें।…..वहीं डॉ निविदिता पाणिग्रही ने कहा कि आज 2 अप्रैल वल्ड ऑटिज्म डे मनाया जा रहा हैं, जिसमें शहर के कई स्पेशल बच्चे कार्यक्रम में शामिल हुए और एक वाकेथन भी निकाला गया, साथ ही मतदान को लेकर जागरूक भी किया गया।