
गर्भवती विवाहिता के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने विवाहिता के पति ईश्वर सोरेन को तो गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। लेकिन, विवाहिता की सास राय मनी सोरेन और ससुर रेंटा सोरेन अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। यह क्षेत्र में खुलेआम घूम रहे हैं और विवाहिता के घर वालों को धमकी दे रहे हैं। विवाहिता की मां फूलो हांसदा गुरुवार को एसएसपी ऑफिस पहुंची और वहां प्रदर्शन किया। एसएसपी ऑफिस में ज्ञापन सौंप कर मांग की कि पुलिस दोनों हत्यारोपियों को फौरन गिरफ्तार करे। विवाहिता की मां ने बताया कि उसकी बेटी को ससुराल में प्रताड़ित किया जाता था। उसकी बेटी बताती थी कि उसके पति, सास और ससुर उसकी हत्या करने की कोशिश में लगे हुए हैं।