
चाईबासा
हाट गम्हरिया और बंदगांव में डिग्री कॉलेज की रखी अधरशिला, कई सड़कों के साथ अन्य विकास योजनाओं की भी रखी अधरशिला
करोड़ों के परिसंपत्तियों का किया वितरण, साधा बीजेपी पर निशाना
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शनिवार को चाईबासा दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने करीब 338 करोड़ के विकास योजनाओं की सौगात क्षेत्र की जनता को दी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने हाट गम्हरिया और बंद गांव में डिग्री कॉलेज की अधरशिला रखी. साथ ही टोंटो प्रखंड के कुइरा से हाथीबुरु और उसीपी से बोड़ाम वाया मरादिरी सड़क निर्माण कार्य की आधारशिला मुख्यमंत्री ने रखी. इस मौके पर मंत्री दीपक बिरुआ, पूर्व मंत्री जोबा मांझी, विधायक निरल पूर्ति, जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरीन सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. इससे पूर्व मुख्यमंत्री का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया उसके बाद दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सरकार की लाभकारी योजनाओं का लाभ लेनेवाले लाभुकों के बीच करोड़ों की संपत्तियों का वितरण किया. वहीं ऐतिहासिक टाटा कॉलेज मैदान से मुख्यमंत्री ने एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए वर्तमान सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराया. वहीं मुख्यमंत्री ने पिछले 20 सालों के बीजेपी की सरकार की विफलताओं को गिनाते हुए जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विकास कार्यों को दिल्ली की सत्ता पचा नहीं पाई और उन्हें साजिश के तहत जेल भिजवा दिया. राज्य की जनता में इसको लेकर जबरदस्त नाराजगी है. आनेवाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में जनता इसका बदला लेगी. उन्होंने बीजेपी पर राज्य की खनिज- संपदाओं को लूटने का आरोप लगाते हुए ऐसी ताकतों को सत्ता में आने से रोकने की अपील की. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री दो दिनों से कोल्हान दौरे पर रहे. शुक्रवार को जहां पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा के चाकुलिया और पोटका में डिग्री कॉलेज की आधारशिला रखी, नहीं शनिवार को पश्चिमी सिंहभूम के हाट गम्हरिया और बंद गांव में डिग्री कॉलेज की सौगात क्षेत्र की जनता को दिया है. लोकसभा चुनाव के ठीक पहले झारखंड सरकार की जमशेदपुर और सिंहभूम संसदीय क्षेत्र की जनता को दिए गए सौगात का कितना असर पड़ेगा ये तो वक्त ही बताएगा. वैसे दोनों सीट झामुमो के खाते में आने की संभावना है. खुद मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को जमशेदपुर में पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कर इसके संकेत दिए हैं. फिलहाल सरकार के इस सौगात को झामुमो कितना कैश करा सकती है ये देखना दिलचस्प होगा. आइए देखते हैं कार्यक्रम की झलकियां, और क्या कहा आपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने देखें….