
जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में किन्नरों के लिए एक सामुदायिक भवन बनाया जाएगा। इस सामुदायिक भवन में किन्नर अपनी सभा कर सकेंगे। समाज की मीटिंग होगी। किन्नर वहां रह भी सकेंगे। इस बात का ऐलान जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी ने धतकीडीह स्थित कम्युनिटी सेंटर में आयोजित किन्नर सम्मेलन में किया। विधायक मंगल कालिंदी इस किन्नर सम्मेलन के मुख्य अतिथि थे। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। किन्नर समुदाय काफी समय से सामुदायिक भवन की मांग करता आ रहा है। किन्नर समुदाय की एक प्रतिनिधि ने बताया कि सरकार की तरफ से कई योजनाएं लागू की गई हैं। लेकिन यह योजनाएं धरातल पर नहीं उतर पा रही हैं। इन योजनाओं को धरातल पर कैसे उतारा जाए। इसी को लेकर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।