
यह यात्रा टुईलाडूंगरी हिन्दुस्तानी संघ स्कूल प्रांगण से निकलेगी जो गोलमुरी श्री श्याम मंदिर पहुंच कर समाप्त होगी. इसकी जानकारी एक प्रेस वार्ता के दौरान आयोजन समिति ने दी. बताया कि फाल्गुन निशांत शोभा यात्रा 301 श्याम प्रेमियों द्वारा निकाली जाएगी. सबसे पहले सुबह 7:00 बजे निशान पूजन किया जाएगा. गोलमुरी श्री श्री शिव मंदिर समिति और टुईलाडूंगरी श्री श्याम महिला मंडलके सहयोग से इसका आयोजन होगा. इसमें सभी निशान उठाने वाले श्याम भक्त पहले आओ पहले पाओ कि तर्ज पर भाग ले सकते है.