
घायलों में एक महिला तथा एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हुए हैं।सभी जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बताया जा रहा है कि नीरज चौधरी के घर के साइड में सटे हुए संजय सिंह ने लोहे की पाइप लगाने का काम शुरू किया था।जिसका पीड़ित परिवार ने विरोध किया,जिसके बाद दोनो तरफ से कहासुनी होने लगी,जिसके बाद लाठियां चलने लगी।घटना में देव चौधरी, उसके भाई नीरज चौधरी,बेटा दीपक कुमार,पत्नी अजीता देवी,माता सीता देवी घायल हो गए।खबर के मुताबिक दोनों पक्षों के लोग जख्मी है।