
स्थानीय लोगों से मिलकर उन्हें अपनी उपस्थिति और सुरक्षित माहौल का एहसास कराया। इस दौरान धतकीडीह के मेडिकल बस्ती का दौरा करते हुए वहां लगातार गश्त करने और गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई का आदेश दिया। एस एस पी किशोर कौशल ने बताया कि इस प्रकार का अभियान शहर के हर थाना क्षेत्र मे प्रत्येक सप्ताह किया जा रहा है। उन्होंने आमलोगों से अपील भी की कि वे पुलिस को सहयोग करें। पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए है। किसी के द्वारा गड़बड़ी की जाती है तो इसकी जानकारी पुलिस अधिकारियों को दें, उनका नाम व पता गुप्त रखा जाएगा।