
गिरिडीह
हत्या, लूट और अपहरण के दर्जन भर अपराध को अंजाम देने के बाद फरार चल रहे जमुआ के चरघरा के अपराधी पप्पू शर्मा को गिरिडीह समेत दो जिलों की पुलिस ने हथियार के साथ दबोचा है। लेकिन अंतरजिला गिरोह के इस शातिर अपराधी पप्पू शर्मा को गिरफ्तार करना संभव था। जब कोडरमा के तिलैया थाना पुलिस को जानकारी मिला की पप्पू शर्मा तिलैया के कुरियर दुकान में डकैती की घटना को अंजाम देने के बाद बुधवार की देर रात ही चरघरा अपने घर में छिपा है। तो कोडरमा और गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने एक दूसरे के साथ रणनीति बनाते हुए पप्पू शर्मा को उसके घर की घेराबंदी कर बुधार की देर रात ही दबोचा। इस दौरान एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर धनवार एसडीपीओ नीरज सिंह के साथ प्रोबेश्नल डीएसपी कैलाश महतो और जिले के कई थानों की पुलिस के साथ तिलैया थाना की पुलिस भी इस बड़े कारवाई में शामिल हुई। और जिले के चरघरा के अंतरजिला के कुख्यात अपराधी पप्पू शर्मा को उसके घर से पकड़ने में सफल रही। इस दौरान उसके पास से एक लोडेड देशी पिस्तौल के साथ जिंदा कारतूस और वीवो कंपनी का मोबाइल बरामद हुआ। वही दूसरे दिन गुरुवार को प्रेसवार्ता कर एसपी दीपक कुमार शर्मा, एसडीपीओ नीरज सिंह और कैलाश महतो ने बताया की पप्पू शर्मा एक कुख्यात अपराधी है। इसे न तो हत्या करने में देर लगता है, और न ही अपहरण करने में, बस इसके मनमुताबिक हर काम के लिए मुंहमांगी रकम मिलना चाहिए। लिहाजा, इसके खिलाफ हजारीबाग के इचाक समेत और तिलैया में कई अपराधिक केस दर्ज है। और सभी में यह फरार चल रहा था। तो दूसरी तरफ इसका गिरोह भी काफी मजबूत है। एसपी ने बताया की इसके गिरोह के कुछ साथी अब तिलैया जेल में बंद है। वही इसके और साथियों की तलाश जारी है। क्योंकि गिरोह का मास्टर माइंड एक तरह से पप्पू शर्मा खुद है। ऐसे में एसपी ने उम्मीद जताया की जब खुद मास्टर माइंड अब हत्थे चढ़ चुका है। तो जल्दी ही इसके और साथियों को पकड़ लिया जाएगा। लेकिन इसके खिलाफ धनवार में थाना कांड संख्या 309/17 में आर्म्स एक्ट का केस दर्ज है तो जिले के बिरनी में डॉक्टर अपहरण का मामला दर्ज है तो इचाक में इसी पप्पू शर्मा ने साल 2019 में सुपारी लेकर हत्या तक किया। जबकि जमुआ में साल 2014 में एक नाबालिग लड़की का भी अपहरण किया था। तो साल 2018 में पचम्बा थाना इलाके में सदर प्रखंड के कर्मी तक को लुटा था, और फरार हो गया था। और बीते बुधवार की शाम कोडरमा के तिलैया में एक कुरियर के दुकान में डकैती की घटना को अंजाम देने के बाद कुख्यात अपराधी पप्पू शर्मा गिरिडीह के जमुआ थाना इलाके के चरघरा के अपने घर में छिपा था, लिहाजा, इसी सूचना के आधार पर दो जिलों पुलिस ने कारवाई कर इसे दबोचने में सफल रही।