गिरफ्तार अपराधियों में अभिजीत मंडल उर्फ कांडी और गौरव कुमार राम शामिल है. दोनो के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, एक देसी पिस्टल और चार जिंदा गोली बरामद किया है. दोनो अपराधी 1 फरवरी को सीतारामडेरा में हुए टकलू लोहार हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी है.
मंगलवार को दोनो कोलकाता जाने के लिए निकले थे तभी रेल पुलिस और आरपीएफ ने दोनो को पकड़ लिया. इधर जमशेदपुर पुलिस दोनो को रिमांड पर लेने की तैयार कर रही है.जानकारी देते हुए रेल डीएसपी हेडक्वार्टर जयश्री कुजूर ने बताया कि मंगलवार रात दोनो संदिग्ध अवस्था में टाटानगर स्टेशन मुख्य एंट्री गेट के पास घूम रहे थे. इसी दौरान दोनो को पकड़कर पूछताछ की गई. पूछताछ में दोनो ने अपना नाम बताया. तलाशी के क्रम में दोनो के पास से हथियार बरामद किया गया. डीएसपी ने बताया कि दोनो टकलू लोहार की हत्या के बाद शहर छोड़कर फरार हो गए थे. 11 मार्च को दोनो मुंबई से जमशेदपुर आए थे.