स्थिति नहीं सुधरी तो विभाग कर दूंगा हुड़का जाम — विकास सिंह
गर्मी ने अभी ठीक से दस्तक दिया नहीं की मानगों में पानी की किल्लत शुरू हो गई । मानगो ज्वाहर नगर रोड नंबर 15 के वाटर फिल्टर प्लांट के बगल में स्थित समता नगर में विगत दस दिनों से पानी की किल्लत शुरू हो गई है । स्थानीय लोगों को कहना है मुश्किल से रात्रि 1:00 बजे के बाद मात्र एक समय दस मिनट पानी की सप्लाई होती है डेढ़ से दो बाल्टी पानी भरने के लिए लोगों को रात भर जागना पड़ता है। इतनी कम मात्रा में पानी मिलने के कारण लोगों को मुश्किल से केवल पीने का ही पानी मिलता हैं नदी,नाले बगल में नहीं रहने के कारण लोगों का जीवन पानी के बिना अस्त व्यस्त हो गया है । सप्ताह भर पूर्व स्थानीय लोग ज्वाहर नगर रोड नंबर 15 स्थित वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में स्थित कार्यालय में जाकर जलापूर्ति कम होने की शिकायत किया तो मौके में मौजूद पदाधिकारी ने बताया कि वाल्व खराब हो गया है दो दिन में स्थिती सामान्य हो जाएगी लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है जैसे-जैसे गर्मी का प्रभाव बढ़ रहा है पानी सप्लाई की मात्रा और कम होते जा रही है लोगों को भय इस बात का समा गया है कि भीषण गर्मी में इस बार लोगों को पीने का भी पानी भी नहीं मिलेगा स्थिति बिगड़ता देख स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को मामले की जानकारी देते हुए समस्या का निदान करने की बात कही मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने स्थानीय लोगों की समस्या से अवगत होते हुए स्थानीय लोगों के साथ पेयजल स्वच्छता विभाग के ट्रीटमेंट प्लांट में सांकेतिक प्रदर्शन किया पेयजल स्वच्छता विभाग के खिलाफ जमकर महिलाओं के साथ नारे लगाया । विकास सिंह के साथ पहुंचे स्थानीय लोग को देखकर पेयजल स्वच्छता विभाग के अधिकारी कार्यालय में ताला बंद कर भाग खड़ा हुए कोई भी पदाधिकारी मौके में मौजूद नहीं था । भाजपा नेता विकास सिंह ने दूरभाष पर पेयजल स्वच्छता विभाग के संबंधित अधिकारियों को स्थिति सुधारने की बात कहते हुए कहा की स्थिति अगर समान्य नहीं हुई, लोगों को सुचारू रूप से दैनिक कार्य करने की अगर पानी की आपूर्ति विभाग के द्वारा नहीं की गई तो पेय जल स्वच्छता विभाग के कार्यलय का हुड़का जाम किया जाएगा । मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा स्थानीय विधायक सह राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के उदासीन रवैया के कारण लोगों को पानी और बिजली का दंश झेलना पड़ रहा है स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने चार वर्ष चार महीने बीत जाने के बाद भी पानी और बिजली के लिए एक भी ठोस कार्य करने का कदम उठाने प्रयास नहीं किया है जो व्यवस्था पूर्व में थी वही व्यवस्था आज भी है विकास सिंह ने लोगों को अस्वस्थ किया कि पानी बिजली की समस्या के लिए किसी हद तक जाना पड़े तो वह लोगों के लिए जाएंगे मौके में मुख्य रूप से विकास से संदीप शर्मा ,छोटू गोप ,मनोज ठाकुर,लीला देवी, शांति प्रमाणिक, रीना देवी, सावित्री गोप, सुलेखा कुमारी, छोटू गोप, अजीत राय, मनोज शर्मा,, सुधीर सिंह, भोला सिंह,राजिया देवी, पप्पु शर्मा, हीरा गोप, हरप्रीत सिंह शाहिद बस्तीवासी प्रदर्शन में शामिल थे