चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) रांची के भाजपा सांसद संजय सेठ ने आनंद बिहार टर्मिनल वीकली एक्सप्रेस ट्रेन को चांडिल रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस नई ट्रेन का चांडिल में ठहराव होने से चांडिल वासियों को पुरी जगन्नाथ मंदिर जाने के लिए पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन के अलावा एक ओर नई ट्रेन मिल गई है। इस दौरान सांसद ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रांची को तीन बंदे भारत ट्रेन दिया है जो हमारे लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा एक दिन में चांडिल स्टेशन में बंदे भारत ट्रेन का ठहराव का स्वीकृति मिलना केन्द्र सरकार के काम करने की स्पीड को दर्शाता है। यह सब नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रहे सरकार में ही संभव है। इस मौके पर आद्रा डिवीजन रेल प्रबंधक सुमित नरुला, स्टेशन मास्टर धर्मेंद्र कुमार सिंह, डीआरयूसीसी मेंबर दिवाकर सिंह, भाजपा नेता बोनु सिंह सरदार, सारथी महतो, प्रभात पोद्दार सहित कई लोग उपस्थित थे।