क़दमा शास्त्रीनगर स्थित मिलन समिति मैदान मे यह अस्पताल बनकर तैयार होगा, तक़रीबन 20 करोड़ के लागत से इसका निर्माण होगा, यह अस्पताल पांच मंजिला होगा ओर आगामी तक़रीबन 16 महीनों मे यह बनकर तैयार हो जायेगा, जिसका लाभ तमाम शहर के लोगों के अलावे बाहर के लोगों कों भी मिलेगा, मंत्री बनना गुप्ता ने इसके निर्माण हेतु विधिवत पूजा अर्चना कर शिल्यान्यास किया, मौके पर जिले के उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, जिला आयुष पदाधिकारी एवं सिविल सर्जन भी मौजूद रहे. मंत्री बनना गुप्ता ने कहा की आयुर्वेद चिकित्सा प्रणाली हमारे देश की पौराणिक चिकित्सा विधि है, इस विधि से हम अपने शारीरिक शक्ति कों बढाकर खुद ही शरीर कों मजबूत करते हैं ताकि बाहरी बीमारी से हमारा शरीर बचे रहे, इस चिकित्सा पद्धति कों आगे बढ़ाते हुए इस आयुष अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है, जिसका लाभ क्षेत्र के लोगों कों मिलेगा.