झारखण्ड गो सेवा आयोग राज्य गठन के बाद से लेकर अबतक आयोग को तवज्जो नहीं मिला था लेकिन पहली बार है जब महा गठबंधन को सरकार ने सरजमीं पर काम कर रहे हैं। हमारी क्रियाकलापों की जानकारी एक माउस क्लिक में माइक इस उद्देश्य से उद्घाटन हुआ है। गो माता को हम 33 कोटि देवी देवताओं के तुल्य मानने हैं।
वेब साइट के जरिए सबकुछ सरकार के भरोसे छोड़ नहीं सकते लेकिन किस तरह सीएसआर के तह हो आदि कार्यों के लिए वेबसाइट बेहद जरूरी है। इसमे विभाग नि नई योजनाए और तमाम टेंडर के जानकारियां मिलेगी। उपाध्यक्ष राजू गिरी ने कहा कि गो माता का स्थान 33 कोटि से बढ़कर है। इनकी सेवा करने का का मौका मिल रहा यह बड़ी बात है। झारखण्ड में 23 रजिस्टर्ड है जबकि 5 की मान्यता नहीं मिल सकीं है गोशाला है। वेबसाइट से अब सभी गोशाला की जानकारी एक प्लेटफॉर्म पर मिलेगी।