चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के चचेरे भाई दयानंद सोरेन का रांची से जमशेदपुर जाने क्रम में चांडिल डैम के पास गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। इस मौके पर दयानंद सोरेन ने कहा झामुमो के सांगठनिक मजबूती पर जोर और झामुमो के कट्टर सिपाही बनके खडा रहना होगा व सरकार के विभिन्न जनकल्याण कार्य योजनाओ को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य करना है। उन्होंने अगले 2024 विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा। इस मौके पर धर्मु गोप, जेएमएम जिला मिडिया सदस्य सुदामा हेंम्ब्रम, बैद्यनाथ टुडू, दीनबंधु महतो, सोनाराम मार्डी, अवधेश मुर्मु ,महावीर हांसदा सहित कई लोग उपस्थित थे।